Reliance Jio का प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान अब महंगा हो गया है। कंपनी ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स की कीमत को 15 से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू होने वाले हैं। पहले Reliance Jio का सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान 155 रुपए का था। लेकिन नई कीमत के लागू होने के बाद इसकी कीमत 189 रुपए हो जाएगी। इस प्लान की वैधता 28 दिन होगी।
Reliance Jio के सालान प्लान की कीमत भी बढ़ी
Jio के सालान प्लान की कीमत भी बढ़ी है। पहले 2.5 जीबी डेटा प्रतिदिन देने वाला प्लान 2999 रुपए का था लेकिन अब यह 3599 रुपए का होगा।
[slide-anything id="119439"]