भारत के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अब कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस बिजनेस में मजबूती से कदम रखने वाली है। कंपनी एलईडी बल्ब, एसी-फ्रिज और वाशिंग मशीन तक बनाएगी। एक रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंस सेगमेंट में वाइजर (Wyzr) ब्रांड के तहत मेड-इन-इंडिया प्रोडक्ट लॉन्च करेगी। कंपनी मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन फाइनल करने को बातचीत कर रही है। अभी वाइजर ब्रांड के तहत घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने को कॉन्ट्रैक्ट पर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली घरेलू कंपनियों डिक्सॉन टेक्नोलॉजीज और मर्क इलेक्ट्रॉनिक्स (ओनिडा की पैरेंट कंपनी) से एग्रीमेंट पर काम चल रहा है।
वाइजर नाम से बेचेगी प्रोडक्ट्स
हाल में रिलायंस की खुदरा इकाई रिलायंस रिटेल ने वाइजर ब्रांड नाम से एयर कूलर लॉन्च किया है। इस ब्रांड को कंपनी बढ़ाना चाहती है। अभी रिलायंस वाइजर ब्रांड के तहत टीवी, फ्रिज, एसी, वॉशिंग मशीन, एलईडी बल्ब जैसे प्रोडक्ट दूसरे मैन्युफैक्चरर्स से बनवाएगी। जब बाजार में ब्रांड ठीक-ठाक हिस्सेदारी बना लेगा, तब कंपनी खुद प्लांट लगाकर मैन्युफैक्चरिंग शुरू कर सकती है।
1670 करोड़ में टेकओवर की कंपनी
रिलायंस की कंज्युमर इलेक्ट्रॉनिक्स सेगमेंट में उपस्थिति सीमित है। अंबानी की कंपनी ने साल 2022 में अमेरिकी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Sanmina की भारतीय यूनिट में 50.1 फीसदी शेयर 1670 करोड़ रुपए में टेकओवर किया था। Sanmina की चेन्नई में 100 एकड़ में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट है, जहां वाइजर ब्रांड के प्रोडक्ट बनाए जा सकते हैं।