शेयर मार्केट में तेजी लगातार बरकरार है। बजट की उहापोह से निकलकर शेयर मार्केट ने गुरुवार को नया रिकॉर्ड बनाया। इसमें बीएसई सेंसेक्स ने पहली बार 82 हजार का आंकड़ा पार किया तो एनएसई निफ्टी ने पहली बार 25 हजार का आंकड़ा पार किया। सेंसेक्स 208 अंकों की उछाल के साथ 81949 पर खुला। तो दूसरी ओर निफ्टी ने भी तेजी दिखाई और 79 अंकों की तेजी के साथ 25030 पर खुला। इसके साथ ही निफ्टी ने 25 हजार का आंकड़ा पार किया। हालांकि सेंसेक्स शुरुआत के आधे घंटे में ही एक बार फिर 82 हजार से नीचे आ गया, लेकिन पिछले दिन के मुकाबले बढ़त बरकरार है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided