वित्तीय वर्ष 2022-23 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 मार्च को भरता के शेयर बाजार में भारी उछाल देखने को मिला। इस दौरान सेंसेक्स 1,031.43 (1.78%) अंक चढ़कर 58,991.52 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 279.05 अंकों की बढ़त के साथ 17,359.75 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस उछाल के साथ निवेशकों को 3.70 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। वहीं, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे चढ़कर 82.17 पर बंद हुआ।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में जबरदस्त उछाल
सेंसेक्स की कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में सबसे अधिक 4.31 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली। साथ ही नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, टीसीएस, एचसीएल टेक, विप्रो समेत 26 कंपनियों के शेयर लाभ में बंद हुए। वहीं दूसरी ओर टाइटन, एशियन पेंट, बजाज फाइनेंस और सनफार्मा के शेयर में गिरावट दर्ज की गई।