शेयर बाजार (Share Market) ने आज सुबह नया रिकॉर्ड बनाया। निफ्टी (Nifty) पहली बार 22248 के लेवल पर खुली। पीएसयू बैंकों, आईटी की तेजी से शेयर बाजार को सपोर्ट मिला है। बैंकिंग शेयर (Share Market) भी उड़ान भर रहे हैं। एनएसई का निफ्टी रिकॉर्ड लेवल (Nifty Record Level) पर खुला हुआ है। इसने 51.90 अंकों की तेजी के साथ पहली बार 22248 पर खुली। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 210.08 अंकों की ऊंचाई के साथ 73267 पर खुला है।
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी (Nifty) के 50 में से 31 शेयरों में तेजी दिख रही है। 19 शेयरों में गिरावट दिख रही। एडवांस डेक्लाइन की बात करें तो एनएसई (NSE) पर चढ़ने वाले शेयरों में 1478 शेयर हैं। 652 शेयर गिरे हैं। इस समय एनएसई (NSE) पर 2215 शेयरों का ट्रेड हो रहा है। इसमें से 68 शेयरों में अपर सर्किट दिख रही है। 107 शेयर ने 52 हफ्तों के उच्च स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स के शेयरों की चाल
सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 14 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। 16 शेयर गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं। टॉप गेनर जेएसडब्ल्यू स्टील है।