भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत आज मिलीजुली हुई। सेंसेक्स (Sensex) तेजी और निफ्टी (Nifty) गिरावट के साथ खुला है। सेंसेक्स (Sensex) ने बाजार की शुरुआत में 74,000 का लेवल तोड़ दिया। इसने 73,946 के लो लेवल को छुआ है। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 59.39 अंक चढ़कर 74287 लेवल और एनएसई (NSE) का निफ्टी 28.25 अंक गिरकर 22486 पर खुला है।
सेंसेक्स के 25 शेयरों में गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से 5 शेयरों में ही उछाल है। 25 शेयरों में गिरावट बनी है। बढ़ने वाले शेयरों में बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी, एमएंडएम, नेस्ले, कोटक महिंद्रा बैंक, पावरग्रिड के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज शामिल हैं। वहीं, गिरावट वाले शेयरों में जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, बजाज फाइनेंस, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक आदि शामिल हैं।
निफ्टी के 50 में से सिर्फ 18 शेयरों में तेजी
निफ्टी के 50 में से 18 शेयरों में ही तेजी बनी है। 32 शेयर गिरे हैं। निफ्टी के बढ़त वाले शेयरों में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज टॉप गेनर है, जो 1.84 फीसदी ऊपर चढ़ा है। एसबीआई लाइफ में 1.27 फीसदी, सिप्ला 0.66 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.64 फीसदी, एमएंडएम 0.56 फीसदी ऊपर है।
BSE के शेयरों का हिसाब-किताब
बीएसई पर 3103 शेयर कारोबार कर रहे हैं। इनमें से 1467 शेयरों में गिरावट हैं। 124 शेयरों में बदलाव नहीं हुआ है। 167 शेयरों पर अपर सर्किट लगा है। 36 शेयरों पर लोअर सर्किट है। 114 शेयरों में 52 हफ्तों का हाई लेवल दिखा है।