शेयर मार्केट ने जून 2024 में अच्छी बढ़त हासिल की है। इस महीने में निफ्टी और सेंसेक्स कई बार ऑलटाइम हाई का नया रिकॉर्ड बना चुके हैं। लेकिन अब जून माह समाप्त हो रहा है और शेयर मार्केट का कारोबार जुलाई माह से शुरू होगा। जुलाई के पहले ही हफ्ते में लिस्टिंग के लिए दो नए IPO यानि इनिशियल पब्लिक ऑफ ओपन होंगे।
इसमें पहला है एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड और दूसरा है बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड। रिटेल निवेशकों के लिए दोनों ही IPO 3 से 5 जुलाई के लिए ओपन रहेंगे। जबकि दोनों की लिस्टिंग जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी। एनएसई और बीएसई पर दोनों स्टॉक 10 जुलाई को लिस्ट होंगे। इस बीच शेयर का आवंटन 8 जुलाई को होगा। जबकि जिन्हें शेयर आवंटित नहीं होंगे, उन्हें 9 जुलाई को रिफंड कर दिया जाएगा।
एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹960-₹1008 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट 14 शेयर्स का है, जिसके लिए निवेशक बिडिंग कर सकते हैं। वहीं बंसल वायर इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹243-₹256 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 58 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं।