शेयर मार्केट तीन दिनों से बंद था। शुरुआती दो दिन शनिवार और रविवार की बंदी थी। जबकि सोमवार, 17 जून को बकरीद के अवसर पर शेयर मार्केट बंद था। मंगलवार, 18 जून को जब शेयर मार्केट खुला तो तेजी के साथ ही खुला और बंद होते होते नया रिकॉर्ड बन गया। सेंसेक्स 374 प्वाइंट उपर जाकर 77,366 तक पहुंचा, जो एक रिकॉर्ड है। हालांकि इसके बाद थोड़ी गिरावट भी आई लेकिन बंद होने के वक्त सेंसेक्स 308 प्वाइंट उपर जाकर 77,301 पर बंद हुआ।
पटना समेत 40 एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था
शेयर मार्केट में निफ्टी, सेंसेक्स ने बनाया नया ऑल टाइम हाई
सेंसेक्स ने रिकॉर्ड बनाया तो निफ्टी भी पीछे नहीं है। निफ्टी ने सोमवार को 23,579 का ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया। लेकिन सेंसेक्स की तरह निफ्टी में भी गिरावट आई और यह 23,557 प्वाइंट्स पर बंद हुआ। वैसे सेंसेक्स के इस रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन में 30 शेयरों में से 22 में तेजी रही और 8 में गिरावट आई। रियल्टी, IT और एनर्जी शेयर्स आज फॉर्म में दिखे और आगे बढ़े। निफ्टी रियल्टी 1.88% चढ़ा है। वहीं कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.59% और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1.10% की तेजी रही।
मार्केट के टॉप कॉन्ट्रिब्यूटर्स की बात करें तो इनमें इंफोसिस, M&M और टाइटन शामिल रहे। जबकि मारुति और ITC ने निवेशकों को निराश किया। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर तो बड़ी उछाल लेकर आए। दरअसल, HAL में उछाल का बड़ा कारण यह था कि रक्षा मंत्रालय ने लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर खरीदने का निर्णय लिया है। इसी खबर का असर रहा कि एचएएल के शेयर मंगलवार को 329.45 रुपए चढ़कर 5,530 रुपए पर बंद हुए।