भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की आज गिरावट के साथ शुरुआत हुई। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स 97.98 अंक गिरकर खुला। यह 73,044 पर कारोबार कर रहा है। एनएसई (NSE) का निफ्टी (Nifty) 43.50 अंकों गिरावट के साथ 22,169 पर खुला है। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) भी गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया। मेटल शेयरों की सुस्ती से भी बाजार को ऊपर आने में दिक्कत आ रही है।
प्री-ओपनिंग में चाल
शेयर बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 133.50 अंकों की गिरावट के साथ 73009 पर कारोबार कर रहा। एनएसई का सेंसेक्स 47.90 अंक गिरकर 22164 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयर गिरे
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयरों में ही बढ़त है। 18 शेयर गिरे हैं। सेंसेक्स का टॉप गेनर एल एंड टी 1.64 फीसदी, पावरग्रिड में 1.22 फीसदी तेजी है। टाटा मोटर्स, एसबीआई, एम एंड एम, बजाज फिनसर्व के शेयरों में सबसे अधिक बढ़त है।
निफ्टी के शेयरों के हाल
निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी है। 29 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। यहां भी एल एंड टी टॉप गेनर है। दूसरे स्थान पर पावरग्रिड है। बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स और डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयरों में सबसे अधिक मजबूती है।
सेक्टरवार बाजार का हाल
एनएसई (NSE) के सभी सेक्टोरल इंडेक्स गिरावट पर कारोबार कर रहे। सबसे अधिक आईटी, रियलटी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट है।