शेयर बाजार (Share Market) में बुधवार की शाम से दिखी तेजी आज सुबह भी बरकरार रही। बैंक निफ्टी (Bank Nifty) और ऑटो शेयरों (Auto Share) की तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है। आज यह भी घोषणा की गई कि दो मार्च यानी शनिवार को भी शेयर बाजार खुला रहेगा। इस दिन दो चरणों में एनएसई (NSE), बीएसई (BSE)का लाइव सेशन होगा। पहला सेशन सुबह 9:15 बजे से सुबह 10 बजे तक चलेगा। दूसरा सेशन 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेगा।
ओपनिंग कैसी रही?
बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 238.64 अंकों की उछाल के साथ 72061 लेवल पर खुला है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) 66.50 अंकों की तेजी के साथ 21906 लेवल पर खुला है।
इन सेक्टरों से मिला सपोर्ट
आधा दर्ज से अधिक सेक्टर में तेजी दिखी है। ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी सेक्टर में तेजी दिख रही है। इन सेक्टरों में अच्छी खरीदारी हो रही है। बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक जैसे सेक्टर में करेक्शन है।
आज के टॉप लूजर्स शेयर
एक्सिस बैंक, एचयूएल, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सिमेंट, कोटक महिंद्रा बैंक।
टॉप गेनर्स शेयर
एम एंड एम, यूपीएल, एनटीपीसी, विप्रो, एलटीआईमाइंडट्री।