घरेलू शेयर बाजार की आज कमजोर शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में खुले हैं। बैंक निफ्टी गिरावट में खुला था, लेकिन थोड़ी देर बाद हरे निशान में लौट आया है।
बीएसई का सेंसेक्स 33.10 अंक बढ़कर 73499 पर ओपनिंग दिखाया। एनएसई का निफ्टी 77.70 अंकों की गिरावट के साथ 22224 पर खुला है।
एक दिन पहले कैसा था शेयर बाजार?
बुधवार को भारतीय शेयर बाजार वॉलेटाइल ट्रेड में लगभग फ्लैट बंद हो गया था। कारोबार समाप्त होने के वक्त बीएसई सेंसेक्स में 45.46 अंकों की मामूली गिरावट थी। यह 73466.39 अंकों पर बंद हो गया था। एनएसई निफ्टी स्थिर रहकर 22302.50 अंकों पर बंद हुआ था।
विदेशी बाजारों में मिलाजुला रुख
विदेशी बाजारों ने मिलाजुला रुख दिखाया है। अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज बुधवार को 5 सप्ताह के हाई लेवल पर बंद हुआ था। यह 39 हजार अंकों के पार निकलने में कामयाब हुआ था