हफ्ते की शुरुआत के साथ ही शेयर मार्केट ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। यह रिकॉर्ड ऑल टाइम हाई का है। बीएसई सेंसेंक्स पहली बार 73000 से उपर जाकर खुला। पहले ही कारोबारी दिन पर सेंसेक्स की शुरुआत 481 अंकों की उछाल के साथ हुई। सेंसेक्स 73049 के स्तर पर खुला। जबकि, एनएसई निफ्टी 158 अंकों की तेजी के साथ 22053 पर खुला। शुरुआती कारोबार में आईटी कंपनियों विप्रो, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, इन्फोसिस, टीसीएस के दम पर सेंसेक्स-निफ्टी इतिहास रच रहे हैं। सेंसेक्स 611 अंकों की बंपर उछाल के साथ 73180के स्तर पर पहुंच गया। निफ्टी भी 167 अंक उछल कर 22061 के स्तर पर है।
‘हम नहीं थे तो क्या कमी थी यहां, हम न होंगे तो क्या कमी होगी…’ शायर मुनव्वर राना का निधन
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided