भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में तेजी लौट आई है। आज सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) जोरदार उछाल के साथ खुले हैं। इंडिया वॉलिटेलिटी इंडेक्स इंडिया विक्स ऑलटाइम लो लेवल पर है। बाजार में तेजी का मूमेंटम दिख रहा है। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) में अच्छी बढ़त है। यह 48 हजार के ऊपर कारोबार कर रहा है। बीएसई (BSE) का सेंसेक्स (Sensex) 400.32 अंकों की उछाल के साथ 74048 पर खुला है। एनएसई (छSE) का निफ्टी (Nifty) 110.65 अंकों की बढ़त के साथ 22447 पर खुला।
BSE का मार्केट कैप फिर करीब 400 लाख करोड़ रुपए
BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 399.44 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। इसमें बढ़ोतरी दिख रही है। इससे यह 400 लाख करोड़ रुपए के पास आ चुका है। बीएसई पर 2966 शेयरों में ट्रेड हो रहा है। इनमें से 2040 शेयरों में तेजी और 828 शेयर गिरे हैं। 98 शेयरों में बिना बदलाव के कारोबार चल रहा है।
सेंसेक्स के शेयरों की चाल
BSE Sensex के 30 में से 24 शेयरों में उछाल है। 6 शेयरों में गिरावट है। बढ़त वाले शेयरों में भारती एयरटेल 1.73 फीसदी, एचसीएल टेक 1.37 फीसदी, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन के शेयरों में उछाल है। गिरावट वाले शेयरों में एलएंडटी, पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक शामिल हैं।
NSE के शेयरों की तस्वीर
एनएसई (NSE) के 50 शेयरों में से 33 शेयरों में मजबूती है। 16 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है। एक शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहा है। निफ्टी के टॉप गेनरों में भारती एयरटेल पहले पायदान पर है। यह 1.73 फीसदी ऊपर है। एचसीएल टेल 1.29 फीसदी चढ़ा है और टाटा मोटर्स 1.07 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हिंडाल्को करीब एक फीसदी टूटा है। एचडीएफसी लाइफ, पावरग्रिड, टाटा कंज्यूमर्स और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयरों में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।