ग्लोबल मार्केट से मिले निगेटिव संकेतों ने इस हफ्ते शेयर मार्केट की शुरुआत तो बिगाड़ दी थी। लेकिन दूसरे दिन मार्केट संभल गया है। सोमवार को शेयर बाजार जहां भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। मंगलवार को हालात बदले बदले दिखे। सोमवार को सेंसेक्स 861 अंक गिरकर 57,972 अंक पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 246 अंक टूटकर 17,312 के स्तर पर क्लोज हुआ था। जबकि मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त दिखी।
1564 अंक चढ़ा सेंसेक्स
सेंसेक्स मंगलवार को 1564.45 अंक चढ़ा। मंगलवार को सेंसेक्स 59537.07 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 437 अंक की बढ़ोतरी रही। निफ्टी मंगलवार को 17749.90 पर बंद हुआ।
हर सेग्मेंट में दिखी तेजी
शेयर मार्केट के सभी सेग्मेंट में मंगलवार को तेजी दिखी। लार्ज कैप, Mid कैप और Small कैप हर सेग्मेंट उपर की ओर बढ़ा। निफ्टी बैंक, फाइनेंशियल और IT इंडेक्स के साथ अन्य सेक्टरों में भी बढ़त देखने को मिली है। मंगलवार को सेंसेक्स 488.4 अंक चढ़कर 58,461.02 पर खुला। निफ्टी 154.55 अंक बढ़कर 17,467.45 पर ओपन हुआ था।
ये रहे मंगलवार के Top Gainers
- बजाज फिनसर्व
- बजाज फाइनेंस
- टेक महिंद्रा
- इंडसइंड बैंक
- टाटा मोटर्स
- मारुति
- टाटा स्टील
- NTPC
- अल्ट्राटेक सीमेंट
- भारतीय स्टेट बैंक
- एक्सिस बैंक