शेयर बाजार (Share Market) आज लाल निशान में खुला। हालांकि कुछ देर बाद तेजी दिखाई दी। घरेलू बाजार पर एशियाई शेयर मार्केट (Asian Share Market) में गिरावट का असर दिखा है। सुबह बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 28.84 अंक गिरा और यह 73473.80 पर खुला। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 2.85 अंक गिरकर 22329.80 पर कारोबार कर रहा था। इसके बाद सेंसेक्स और निफ्टी (Sensex and Nifty) में तेजी आई।
Gold Price Today : सोने का भाव घटा, चांदी की चमक फीकी पड़ी, जानें नया रेट
ये शेयर रहे टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स पर टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक, विप्रो, सन फार्मा टॉप गेनर्स बने हैं। निफ्टी पर टीसीएस, टेक महिंद्रा, बीपीसीएल, एलटीआई माइंडट्री, इंफोसिस टॉप गेनर्स हैं। सेंसेक्स के टॉप लूजर्स में आईटीसी, एचयूएल, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, बजाज फाइनेंस शामिल हैं। जबकि, निफ्टी में लूजर्स हैं- आईटीसी, एचयूएल, एचडीएफसी लाइफ, ब्रिटानिया, बजाज फिनसर्व।
कल लाल निशान में बंद हुआ था बाजार
सोमवार को शेयर बाजार कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ था। सेंसेक्स 616 अंक और निफ्टी 160 अंक बंद हुआ था। बैंकिंग शेयरों में बड़ी बिकवाली दिखाई दी थी। बैंक निफ्टी 507 अंक गिरकर 47327 पर बंद हो गया था। एनएसई (NSE) पर गिरने वाले शेयरों की संख्या ज्यादा थी। हरे निशान में 407 शेयर और लाल निशान में 1858 शेयर बंद हुए थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू, फिन सर्विस, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, इन्फ्रा के शेयरों में बिकवाली बनी थी। फार्मा के शेयरों में मामूली-सी तेजी दिखाई दी।
कई नए शेयर इंडेक्स में जोड़ेगा बीएसई
अपने कुछ सूचकांकों में बीएसई नए शेयर जोड़ेगा। कई अन्य गतिविधियों से शेयरों के रेट पर असर पड़ सकता है।