भारतीय शेयर बाजार (Share Market) की आज गिरावट से शुरुआत हुई है। शुरुआत सत्र में सेंसेक्स (Sensex) 72500 के अहम लेवल से नीचे चला गया। मेटल शेयरों (Metal Shares) और पीएसयू बैंकों को छोड़कर सभी सेक्टोरल इंडेक्स लुढ़के हुए हैं। बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 285.48 अंक गिरकर 72462 लेवल पर खुला। एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 109.25 अंक लुढ़कर 21946 लेवल पर कारोबार कर रहा है।
प्री-ओपनिंग में भी मिले थे संकेत
बाजार की प्री-ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी गिरकर कारोबार कर रहे थे। सेंसेक्स 116.07 अंक गिरकर 72632 लेवल पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 75.35 अंक गिरकर 21980 लेवल पर खुला था।
NSE पर शेयरों की चाल
एनएसई (NSE) के निफ्टी (Nifty) के 50 में से केवल 11 शेयरों में तेजी है। 39 शेयरों में गिरावट दिख रही है। निफ्टी के टॉप गेनरों में अडानी एंटरप्राइजेज 1.28 फीसदी गिरा है। यूपीएल 0.68 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। बजाज ऑटो में 0.54 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 0.42 फीसदी, हिंडाल्को में 0.32 फीसदी तेजी दर्ज की गई है।
सेंसेक्स के शेयरों का क्या हाल?
बीएसई सेंसेक्स के 30 में सिर्फ 5 शेयरों में तेजी दिखी है। 25 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। टाटा स्टील 1.54 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.37 फीसदी ऊपर चढ़ा है। जेएसडब्ल्यू स्टील में 0.29 फीसदी की बढ़त है। भारती एयरटेल 0.19 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 0.08 फीसदी की तेजी से कारोबार कर रहा है।
बैंक निफ्टी 46523 पर कर रहा ट्रेड
बैंक निफ्टी लाल निशान में है। यह 52.40 अंक गिरकर 46523 लेवल पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी के 12 शेयरों में 7 में तेजी है। 5 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं।