शेयर बाजार हफ्ते के शुरुआती दिन सोमवार को उछाल के साथ खुला। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के शयेर 133 अंक और निफ्टी के शेयर 25 अंक के उछाल के साथ खुला। ओपनिंग में सेंसेक्स में 0.25 प्रतिशत की उछाल रही। यह 54459 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी 0.15 प्रतिशत उछाल के साथ 16316 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 में 19 शेयर हरे निशान में कर रहे कारोबार
आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं। 11 लाल निशान में ट्रेंड कर रहे हैं। निफ्टी के 50 में से 33 शेयर बढ़त के साथ हरे निशान पर हैं। जबकि 17 लाल निशान पर कर रहे कारोबार। दरअसल बैंकिंग, ऑटो, फार्मा सेक्टर के शेयरों में तेजी से है। वहीं, मेटल्स, एनर्जी, मीडिया और एफएमसीजी सेक्टर के शेयरों में गिरावट है।
यह भी पढ़ें : Rajya Sabha Election: आरसीपी सिंह की उम्मीदवारी पर नीतीश का बड़ा बयान