नए वित्त वर्ष के पहले महीने के आखिरी दिनों में शेयर बाजार गुलजार है। आज भी बाजार मजबूती के साथ खुला और बढ़त पर बरकरार है। इसके पीछे बैंकिंग शेयर हैं। शुक्रवार के बाद आज भी यस बैंक के शेयरों में जबरदस्त तेजी है। दरअसल, सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को यस बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की अनुमति दे दी है। यस बैंक में एसबीआई कंसोर्टियम की 37.23 फीसदी शेयर हैं। एलआईसी (LIC) के पास 4.34 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के पास 3.43 फीसदी, एक्सिस बैंक (Axis Bank) के पास 2.57 फीसदी शेयर है। बाकी की हिस्सेदारी छोटे निवेशकों और एफआईआई (FII) के पास है।
यह है पूरा मामला
यस बैंक ने पिछले हफ्ते तिमाही नतीजा जारी किया है। इसके आधार पर सरकार ने एसबीआई को यस बैंक से हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी दी है। एसबीआई को 25 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की मंजूरी मिली है। सूत्रों के अनुसार Bain Capital, Saudi Arabias का सॉवेरन वेल्थ फंड और जापान का फंड शेयर खरीदने को इच्छुक हैं।
कैसा रहा बैंक का तिमाही नतीजा?
बैंक के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले उनके मुनाफे में तेज उछाल है। मुनाफे का आंकड़ा साल-दर- साल 123 फीसदी बढ़ा है। साथ ही हर साल नेट इंट्रेस्ट इनकम 2 फीसदी से अधिक बढ़ी है। इस मार्च तिमाही में बैंक के प्रोविजन पिछले साल और बीती तिमाही की अपेक्षा नीचे आए हैं। ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए दिसंबर तिमाही के मुकाबले बेहतर हो गए हैं। शुक्रवार को बैंक का शेयर 0.77 फीसदी चढ़कर 26 पर बंद हुआ था।
कॉन्फ्रेंस कॉल में ये कहा
यस बैंक ने कॉन्फ्रेंस कॉल में जानकार दी कि एक बैंक के रूप में पिछले साल बैंक के सभी मेट्रिक्स में लगातार सुधार हुए हैं। रिकंस्ट्रक्शन के बाद वित्त वर्ष 2024 में बैंक को लगातार तीसरे साल मुनाफा हुआ है। यह भी बताया कि पीसीआर बढ़ाने के बाद वित्त वर्ष 2024 में RoA 0.5 फीसदी तक रहा है। इसके साथ ही RIDF में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना जताई गई।