टाटा मोटर्स का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 4,951 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही के नतीजों की शेयर बाजारों को जानकारी देते हुए कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका घाटा 4,450 करोड़ रुपये रहा था।
71,935 करोड़ रुपए की ऑपरेटिंग इनकम
टाटा मोटर्स की इस अवधि में Integrated Operating Income बढ़कर 71,935 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि में यह 66,406 करोड़ रुपये रही थी। एकल आधार पर टाटा मोटर्स का पहली तिमाही में शुद्ध घाटा 181 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन को दर्शाता है। अप्रैल-जून, 2021 की तिमाही में कंपनी का एकल आधार पर घाटा 1,321 करोड़ रुपये रहा था। वहीं एकल आधार पर कंपनी का परिचालन राजस्व 14,874 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 6,577 करोड़ रुपये रहा था।