क्या अब नहीं चलेगा 10 रुपए का सिक्का, जानिए RBI ने बताया पूरा सच्चाWill Rs 10 coin no longer work Know whole truth as RBI told you10 रुपए के सिक्कों को लेकर लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। क्या आपके पास भी 10 रुपए के सिक्के हैं? यह जानना जरूरी है कि 10 रुपए के सिक्के का मान्य है या नहीं। अधिकारियों का कहना है कि 10 रुपए के सिक्के का इस्तेमाल कहीं भी किया जा सकता है। चलिए पूरा सच्च आपको बताते हैं।
हाल के दिनों में लोगों के बीच ऐसी गलत धारणाएं देखने को मिल रही हैं कि 10 रुपए का सिक्का अमान्य है। हालांकि आरबीआई पहले ही कई बार चेतावनी दे चुका है कि ऐसी कोई बात नहीं है। वहीं, आरबीआई कई बार कह चुका है कि सोशल मीडिया पर चल रही किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें कि 10 रुपए के सिक्के अमान्य नहीं हैं या कई कारोबार ने इस पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है।
आंध्रा बैंक या एसबीआई में जाएं और कोई भी बैंक आपको 10 रुपए का सिक्का देगा जो आप चाहते हैं। 10 रुपए के सिक्के लेने से मना करने पर कोई क्या करें। इस सवाल के जवाब में यूनियन बैंक के जनरल मैनेजर एम राधाकृष्ण ने कहा कि आप टोल फ्री नंबर पर कॉल करके उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते हैं।कई बार ये शिकायतें सुनने को मिलती है कि बाजार में कई जगहों पर 10 रुपये के कटे-फटे नोट तो लिए जा रहे हैं, लेकिन 10 रुपये के सिक्के लेने से इंकार कर देते हैं।