घरेलू शेयर बाजार (Share Market) आज सपाट शुरुआत के साथ खुला है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। शुरुआत सत्र के चंद मिनटों के बाद बाजार में तेजी दर्ज की गई। आज भी FMCG शेयरों में गिरावट है। मीडिया, मेटल, फार्मा के सेक्टर के शेयर गिरे हैं। बीएसई का सेंसेक्स (BSE Sensex) 24.81 अंक बढ़कर 72036 और एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) 26.45 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 21843 लेवल पर खुला है।
सेंसेक्स के शेयरों की चाल
सेंसेक्स (Sensex) के 30 में से 19 शेयरों में उछाल है। 11 शेयर गिरे हैं। सेंसेक्स (Sensex) के सबसे अधिक चढ़ने वाले शेयरों में मारुति सुजुकी है। यह 2.57 फीसदी ऊपर है। इंडसइंड बैंक 1.54 फीसदी चढ़ा है। बजाज फाइनेंस में 1.20 फीसदी, पावरग्रिड 1.14 में फीसदी की तेजी दर्ज हुई है। भारती एयरटेल 0.83 फीसदी, नेस्ले 0.79 फीसदी चढ़कर कारोबार कर रहा है।
निफ्टी की तस्वीर
निफ्टी के 50 में से 26 शेयरों में तेजी है। 22 शेयरों में गिरावट दर्ज हुई है। बिना बदलाव के 2 शेयर कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी के 2268 शेयरों में कारोबार हो रहा। इनमें से 1256 शेयरों में तेजी बनी है। 899 शेयर गिरकर कारोबार कर रहे हैं। बिना बदलाव के साथ 113 शेयर कारोबार कर रहे हैं।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी के 50 शेयरों में से आयशर मोटर्स 4.61 फीसदी चढ़ा है। मारुति सुजुकी 2.53 फीसदी ऊपर है। बीपीसीएल में 2.38 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बजाज ऑटो में 1.53 फीसदी की तेजी है। निफ्टी के हिंडाल्को शेयर में 1.67 फीसदी गिरावट है। डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज 1.37 फीसदी नीचे गया है। यूपीएल 1.31 फीसदी, ग्रासिम 1.23 फीसदी गिरा है। डीवीज लैब्स 1.04 फीसदी की कमजोरी बनी है।
BSE का बढ़ा मार्केट कैप
बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 374.04 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है। इसमें कल के मुकाबले आज बढ़त बनी है। कल कारोबार बंद होने पर बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 373.96 लाख करोड़ था।