घरेलू शेयर बाजार (Indian Share Market) की आज मजबूत ओपनिंग हुई है। बैंकिंग शेयरों (Banking Shares) के सपोर्ट से बाजार चढ़ा है। बाजार की ओपनिंग में 1500 शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। इंडिगो (Indigo) का शेयर साल की ऊंचाई पर आया है। यस बैंक (Yes Bank) 7 फीसदी ऊपर है। बीएसई (BSE) का शेयर बाजार खुलने के बाद 16 फीसदी की गिरा है। बीएसई का सेंसेक्स 252.59 अंकों की तेजी के साथ 73982.75 पर खुला है। एनएसई का निफ्टी 55.60 अंकों की बढ़त के साथ 22475 पर खुला है।
सेंसेक्स-निफ्टी के शेयरों की चाल
बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयरों में अच्छा उछाल है। सिर्फ 3 शेयर गिरे हैं। एनएसई निफ्टी के 40 में से 42 शेयरों में उछाल है। 8 शेयरों में गिरावट है।
सेंसेक्स शेयरों का अपडेट
टेक महिंद्रा 1.80 फीसदी ऊपर है। आईसीआईसीआई बैंक 1.75 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.27 फीसदी, मारुति 1.26 फीसदी चढ़े हैं। इंडसइंड बैंक 1.16 फीसदी, एनटीपीसी का शेयर 1.15 फीसदी मजबूती हुई है। गिरने वाले शेयरों में आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एमएंडएम, एचसीएल टेक के शेयरों में गिरावट है।
निफ्टी के शेयरों की तस्वीर
मार्केट खुलने के 15 मिनट बाद निफ्टी के 50 में से 29 शेयर तेजी है। 21 शेयरों में गिरावट है। चढ़ने वाले शेयरों में 2.29 फीसदी तेजी है। आईसीआईसीआई बैंक 1.75 फीसदी, इंडसइंड बैंक 1.60 फीसदी, डीवीज लैब 1.45 फीसदी, मारुति का शेयर 1.11 फीसदी बढ़ा है। गिरावट वाले शेयरों में 5.68 फीसदी, एचसीएल टेक 4.66 फीसदी, एमएंडएम में 1.38 फीसदी, श्रीराम फाइनेंस 1.15 फीसदी की गिरावट है।