मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कल यानी 16 जनवरी को कैबिनेट बैठक बुलाई गई है यह बैठक मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में शाम 4 बजे से होगी। इस बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कई प्रस्तावों पर सरकार अपनी स्वीकृति देगी।
बता दें कि इससे पहले 8 जनवरी को कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें विभिन्न विभागों से जुड़े 19 प्रस्तावों पर अपनी स्वीकृति दी गई थी। जिसमें खेल विभाग का अलग से गठन करने को मंजूरी देने पर मुहर लगी थी इसके साथ ही लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने का सरकार ने फैसला लिया था। मुखिया, उपमुखिया, सरपंच, पंच समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया था।




















