बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के आह्वान पर सातवें चरण के अभ्यर्थियों ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को जारी करने की मांग को लेकर ट्विटर कैंपेन चलाया। इस ट्विटर अभियान का नेतृत्व बिहार प्रारंभिक युवा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपांकर गौरव तथा कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडेय द्वारा किया गया।
अभ्यर्थियों का ट्विटर अभियान Release_7th_phase_Manual_2022
इसी बीच कार्यकारी अध्यक्ष नितेश पांडेय ने बताया कि शिक्षा विभाग जान बूझकर नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली को लंबित कर रही है। जबकि जरूरी है कि नियमावली को जारी कर दिया जाए ताकि सातवें चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी हो सके। महिला अध्यक्ष पुष्पलता यादव तथा सत्यम कुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा कि तीन साल से सभी जरूरी योग्यता होने के बाबजूद शिक्षक अभ्यर्थी बेरोजगार हैं। जबकि बिहार के प्राथमिक विद्यालयों में 80 हजार से अधिक सीटें रिक्त है। किए गए ट्विटर अभियान घंटो तक देश के टॉप ट्रेंडिंग मुद्दों में टॉप पर रहा।
लंबे समय से आंदोलनरत हैं शिक्षक अभ्यर्थी
बताते चलें कि सातवें चरण की प्राथमिक शिक्षक बहाली की मांग को लेकर लंबे समय से अभ्यर्थी आंदोलनरत हैं। शिक्षा विभाग ने जुलाई के अंतिम सप्ताह तक सातवें चरण की विज्ञप्ति जारी करने की बात कही थी, लेकिन विज्ञप्ति जारी नहीं हो सकी है। ट्विटर कैंपेन में अनीश सिंह, मीकू पाल, दीपक क्षत्रिय, सत्यम,इन्द्रशेन,शुभांकर, गुंजन, सिद्धार्थ कश्यप, अभिनंदन यादव, केशवपति तिवारी, निशांत केशव,कृष्णा,लखिन्द्र, बालभगवान,दिलशाद, मनोज,अनामिका,चाँदनी,हरेकृष्ण सहित हजारों शिक्षक अभ्यर्थी शामिल थे।