Team Insider: पंजाब (Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री (CM) कैप्टन अमरिंदर सिंह (Cap. Amrindar Singh)ने बुधवार को कोविड के लिए टेस्ट कराया था। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। कैप्टन ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है। उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट करा लेने का अनुरोध किया है।
पत्नी की रिपोर्ट भी थी पॉजिटिव
79 वर्षीय नेता ने हाल ही में पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था। कुछ दिनों पहले, सिंह की पत्नी और पटियाला से कांग्रेस सांसद परनीत कौर ने भी टेस्ट कराया था। उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।