नयी दिल्ली: फरवरी गुजरते ही गर्मी का मौसम दस्तक दे चुका है। अब बढ़ते तापमान के साथ एयर कंडीशनर यानी AC की जरूरत महूसस होने लगेगी। एसी का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है। अगर आप भी गर्मी आते ही अपने एसी को इस्तेमाल करने का मन बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। इससे आपको पूरे सीजन अच्छी कूलिंग मिलेगी। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए।
- फिल्टर साफ करें लंबे समय तक बंद रहने की वजह से एसी के फिल्टर में गंदगी जमा हो सकती है, जिससे कूलिंग कम हो सकती है. साथ ही इससे बिजली की खपत बढ़ सकती है. इसलिए एसी को इस्तेमाल करने से पहले फिल्टर को निकालकर अच्छी तरह से साफ करें या बदल दें. इससे पूरे सीजन आपको बढ़िया कूलिंग मिलेगी.
- इंडोर और आउटडोर यूनिट साफ करें अगर आपके पास स्प्लिट AC है तो उसके इंडोर और आउटडोर यूनिट को भी साफ करें. बाहरी यूनिट में जमी धूल और पत्तियों को भी हटा दें।
- वायरिंग की जांच AC की वायरिंग को जांच लें कि कहीं से कोई तार ढीला या टूटा तो नहीं है। अगर किसी तार में खराबी है तो उसे बदल दें, क्योंकि इससे नुकसान होने का खतरा होता है।
- गैस चेक करें AC की गैस के लेवल की जांच करा लें. अगर एसी में गैस कम है, तो उसे भरवा लें. इससे बढ़िया कूलिंग होगी. इसके साथ ही आप एसी के ड्रेन पाइप को चेक कर लें कि वह ब्लॉक तो नहीं है।
- छत पर एसी के रखरखाव को दुरूस्त करें । पिछले वर्ष एसी में हुए घमाको और आग लगने की घटना से सीख लेते हुए इस वर्ष अपने छत पर लगे एसी फैन को शेड में रखे । एवं उसके रख रखाव की भी उचित व्यवस्था करे।