भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट में आयोजित समारोह में पहुंचे मनोज बाजपेयी ने बा और बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में कार्निवल ग्रुप ऑफ कंपनीज के निदेशक रामानंद सिसोदिया तथा कार्निवाल नूर की डायरेक्टर सुनैना सिसोदिया ने संयुक्त रूप से अभिनेता मनोज बाजपेयी को बुके तथा अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान कार्निवल ग्रुप की ओर से भितिहरवा आश्रम जीवन कौशल ट्रस्ट को पुस्तकालय में किताबों की खरीद के लिए 2.51 लाख रुपए का चेक दिया।

राधाकांत बाजपेयी की स्मृति में पुस्तकालय
इस मौके पर मनोज बाजपेयी ने कहा कि कार्निवल ग्रुप की सुनैना सिसोदिया ने महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह ग्रुप डायमंड के क्षेत्र में अपनी मिसाल कायम कर रहा है। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा संचालित कस्तूरबा बालिका उच्च विद्यालय में निर्मित हो रहा यह पुस्तकालय मनोज बाजपेयी के पिता स्वर्गीय राधाकांत बाजपेयी जी की स्मृति में है। वहीं ट्रस्ट के सचिव डॉ. ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने सुनैना सिसोदिया तथा रामानन्द सिसोदिया को धन्यवाद देते हुआ कहा कि सिसोदिया दंपति शिक्षा के महत्व को बेहतर तरीके से समझते हैं। कोषाध्यक्ष राकेश राव ने बताया कि कार्निवाल ग्रुप ने पुस्तकालय के लिए राशि देकर अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है।
इस दौरान इस मौके पर बिहार विधान परिषद के सदस्य ई. सौरभ कुमार, बेतिया के डीईओ रजनीकांत प्रवीण, कार्निवाल ग्रुप ऑफ कम्पनी के चार्टर्ड अकाउंटेंट स्नेह भूषण उपाध्याय, पंकज मिश्रा, तुषार सिंह भदौरिया, आदित्य कुमार के अलावा कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य दीपेंद्र बाजपेयी भी मौजूद रहे।