कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय-समय पर आम लोगों के बीच जाकर उनके साथ वक्त गुजर रहे हैं। इस कड़ी अब राहुल गांधी का बढ़ई वाला अंदाज नजर आया है। राहुल गांधी आज 28 सितंबर को दिल्ली के कीर्तिनगर स्थित एशिया के सबसे बड़े फर्नीचर मार्केट में गए। इस दौरान राहुल गांधी ने कारीगरों से बातचीत की है। राहुल गांधी कारीगरों से बातचीत के साथ-साथ लकड़ी पर हथौड़ा मारते हुए नजर आ रहे हैं।
बढ़ई के हुनर को राहुल ने सीखा
राहुल गांधी ने कहा कि ये मेहनती होने के साथ ही कमाल के कलाकार भी हैं, मज़बूती और खूबसूरती तराशने में माहिर! काफ़ी बातें हुई, थोड़ा उनके हुनर को जाना और थोड़ा सीखने की कोशिश की। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी कुली बनकर लोगों का सामान ढोते नजर आए थे। वहीं दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएसएसी की तैयारी करने वाले छात्रों से भी मुलाकात की थी। राहुल गांधी अभी कुछ दिनों पहले जब छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे तब उन्होंने बिलासपुर में ट्रेन में आम यात्री की तरह सवारी की थी। इस दौरान उन्होंने ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों से बातचीत की थी और उनकी परेशानियों को जाना था।