रांची: रांची और हटियाविधानसभा चुनाव में इंडी गठबंधन के दो प्रत्याशियों पर भाजपा ने आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मिलकर रांची व राज्य के अलग-अलग हिस्से में आदर्श आचार संहिता की उल्लंघन के मामले पर अवगत कराया है। वहीं बताया गया कि दो मामले जिसमें रांची विधानसभा सीट से झामुमो की उम्मीदवार महुआ माजी और हटिया विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय नाथ शाहदेव पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से दिया गया है। जबकि दो मामले पर जांच का आदेश दिया गया है। महुआ माजी पर गले में पार्टी का पट्टा और अजय नाथ शाहदेव पर मतदाता पर्ची में उनकी तस्वीर होने का आरोप लगा है।
Bihar News: बहनों से क्यों नाराज़ हो गए तेज प्रताप..! X पर मीसा, रोहिणी, राज लक्ष्मी और हेमा को किया अनफॉलो
Bihar News: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया X से अपनी बड़ी बहन मीसा...