Team Insider: विशेष निगरानी इकाई,(SVU) पटना ने बरवीघा, शेखपुरा के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार(Vijay Kumar) के खिलाफ कल यानी 17 जनवरी, रविवार को पीसी अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया हैं। इनका कांड संख्या- 01/2022 हैं। वहीं शंभू कुमार ठेकेदार से 48,000 रुपये की मांग के लिए और उनके द्वारा दिए गए कार्य के निष्पादन के संबंध में उनके बिल को मंजूरी देने के लिए यह मामला दर्ज किया गया।
रिश्वत की मांग
बताया जा रहा है की कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार ने एक ठेकेदार से कार्य का बकाया राशि के भुगतान के लिए 48,000 रुपये की मांग की और इसको ना देने पर आगे का कार्य रोक देने की धमकी भी दी। इसकी शिकायत के बाद आज यानी 18 जनवरी विशेष निगरानी इकाई के पुलिस उपाधीक्षक, दिवेश के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर विजय कुमार को उनके कार्यालय बरवीघा, शेखपुरा में 48,000 रूपए घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। इस संबंध में आगे की क़ानूनी करवाई एवं उनकी घर की तलाशी की जा रही हैं। बता दें की विजय कुमार बिहार प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं। उन्हें जल्द ही माननीय न्यायधीश, निगरानी पटना के समक्ष पेश किया जाएगा।