लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई और ईडी की लगातार छापेमारी चल रही है। इस मामले को लेकर लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत कुल 14 लोगों पर मामला दर्ज है। लैंड फॉर जॉब को लेकर गुरुवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से दिल्ली मुख्यालय में 4 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान राबड़ी देवी से पूछा गया कि तेजस्वी यादव के खाते में कितना पैसा गया। जिसका जवाब खुद तेजस्वी यादव ने देते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की मैंने तो पहले ही कहा था कि हमारी सरकार बनी तो यही काम करेंगे।
भाजपा वाले, सरकार बनने के बाद सीबीआई और ईडी ने हमारे घर पर कितनी बार रेड मारी होगी, और पूछताछ की ये तो ईडी और सीबीआई को भी याद नहीं होगा। इस मामले को लेकर चार्जशीट में मेरा नाम नहीं है लेकिन स्पलिमेंट्री में मेरा नाम जोड़ दे, तो हैरानी की बात नहीं होगी। ये लोग जबसे बिहार में हमारी सरकार बनी है तभी से परेशान हैं।
“हमारे यहां कितनी बार ईडी और सीबीआई आई है ये तो उन्हें भी नहीं पता होगा”
दरअसल, तेजस्वी यादव से जब यह सवाल किया गया कि दिल्ली में ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा कि तेजस्वी यादव के खाते में कितना पैसा जमा किया गया। इसका जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा अपनी गिरती हुए स्थिति बर्दाशत नहीं कर पा रही है। इसलिए लगातार ईडी और सीबीआई की लगातार छापेमारी हो रही है। हमारे यहां कितनी बार ईडी और सीबीआई आई है ये तो उन्हें भी नहीं पता होगा। लेकिन आजतक उन्हें कुछ नहीं मिला। वहीं कर्नाटक चुनाव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि है कर्नाटक के चुनाव परिणाम के बाद से ही भाजपा के लोग डरे हुए है जिस वजह से लगातार करवाई की जा रही है।
“कर्नाटक चुनाव से भी बूरा होगा लोकसभा चुनाव में भाजपा का हाल“
इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कर्नाटक में कांग्रेस की जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह भाजपा के लिए एक सबक है। भाजपा का हाल लोकसभा चुनाव में इससे भी बूरा होने वाला है। कर्नाटक में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर कहा कि मुझे, ललन सिंह और सीएम नीतीश कुमार को शपथ ग्रहण में बुलाया गया है। इस वजह से हमलोग कल शपथ ग्रहण समारोह में जाएंगे।