सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) 2025 के लिए भोजपुरी दबंग्स ने अपनी नई जर्सी का भव्य अनावरण किया। इस मौके पर टीम के कप्तान मनोज तिवारी, उप-कप्तान दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, सुपरस्टार रवि किशन, खेसारी लाल यादव, हेड कोच मानविंदर बिसला, और ब्रांड एंबेसडर अक्षरा सिंह व पाखी हेगड़े समेत कई दिग्गज मौजूद रहे।
भोजपुरी दबंग्स इस साल 8 फरवरी से 2 मार्च तक चलने वाले CCL 2025 में मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टूर्नामेंट के मुकाबले दिल्ली, हैदराबाद, कटक और सूरत में खेले जाएंगे। इस अनोखे क्रिकेट और एंटरटेनमेंट के संगम को लेकर भोजपुरी सिनेमा और क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है।
नई जर्सी लॉन्च इवेंट में भोजपुरी दबंग्स के स्पॉन्सर भारतराइजिन के डायरेक्टर्स सुशील शर्मा, कनिष्क शील, सुशील मलिक और राहुल मिश्रा भी शामिल हुए। टीम कप्तान मनोज तिवारी ने कहा कि “सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग हमारे लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेल भावना, मनोरंजन और एनर्जी का शानदार मेल है। हमारी टीम पूरी तरह तैयार है और इस बार हम अपने प्रदर्शन से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे।”
हेड कोच मानविंदर बिसला ने टीम की तैयारियों को लेकर कहा कि“हमारी टीम को पूरी तरह ट्रेनिंग दी गई है और इस बार भोजपुरी दबंग्स जब मैदान पर उतरेंगे, तो उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा।”
इस मौके पर भारतराइजिन के डायरेक्टर सुशील शर्मा ने कहा कि “भोजपुरी दबंग्स के खिलाड़ियों का जोश देखकर खुशी हो रही है। हमें भरोसा है कि मनोज तिवारी के नेतृत्व में हमें इस बार शानदार क्रिकेट देखने को मिलेगा।”
डायरेक्टर कनिष्क शील ने भी कहा कि “स्पोर्ट्सटेनमेंट को आज दर्शकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। हम इस रोमांचक सफर में दर्शकों को बेहतरीन अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”
8 फरवरी से धमाल मचाने को तैयार भोजपुरी दबंग्स
इस बार सेलेब्रिटी क्रिकेट लीग सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट का अनोखा संगम बनेगा। भोजपुरी दबंग्स अपने जोश, जुनून और जबरदस्त जज्बे के साथ मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अब फैंस को बेसब्री से 8 फरवरी का इंतजार है, जब भोजपुरी दबंग्स अपना जलवा बिखेरेंगे!