पटना। नवरात्रि के पावन अवसर पर गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में रविवार को नवमी पूजा बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा भाव से संपन्न हुई। नौ दिनों तक चले वासंती नवरात्रि उत्सव का समापन नवमी हवन और परंपरागत कन्या पूजन के साथ हुआ। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और पूरे परिसर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला।
कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि कन्या पूजन में राज्य के कई प्रमुख राजनेता और प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल हुए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, डीजीपी विनय कुमार, विधायक संजीव चौरसिया समेत कई गणमान्य अतिथियों ने पूजा-अर्चना में भाग लिया और कन्याओं को पूजन कर भोग-प्रसाद ग्रहण किया।
गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो. रणबीर नंदन ने बताया कि नौ दिन तक चले इस महापर्व को सफल बनाने में समिति के कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय रही। उन्होंने कहा कि सभी की अथक मेहनत और सेवा-भाव से वासंती दुर्गापूजा का आयोजन पूरी श्रद्धा और व्यवस्था के साथ संपन्न हुआ।
पूरे कार्यक्रम में पूजा विधि-विधान से संपन्न की गई। नवमी के दिन सुबह हवन का आयोजन किया गया, जिसके बाद कन्या पूजन हुआ और फिर सभी श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी परिसर में पूरे नवरात्रि के दौरान भक्ति, सेवा और उल्लास का अनूठा संगम देखने को मिला, जो शहरवासियों के लिए आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर रहा।