[Team insider] चाईबासा शहर के बड़ी बाजार मोहल्ले में कांग्रेस की नेत्री रेशमा खातून पर जानलेवा हमला किया गया है। उनकी हालत गंभीर है। 3 अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया है। बताया जा रहा है कि अपराधियों के पास धारदार हथियार और रिवाल्वर था। उन्होंने रिवाल्वर सटाकर पहले रेशमा खातून को कब्जे में लिया और फिर धारदार हथियार से दनादन हमला शुरू कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगी है और हाथ की उंगली कट गई है।
पड़ोसियों ने हंगामा मचाया तो भाग निकले अपराधी
घटना दिन के करीब ढाई बजे की बताई जा रही है। जिस समय घटना को अंजाम दिया गया वह अपने घर से थोड़ी दूरी पर थी। दोपहर का समय होने के कारण सन्नाटा था और इसी का फायदा उठाते हुए अपराधियों ने घटना को अंजाम दे डाला। पड़ोस की महिला ने देखा तो हंगामा मचाया जिसके बाद अपराधी भाग निकले। घायल हालत में रेशमा खातून को सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस पूरे मामले की कर रही अनुसंधान
सूचना मिलने के बाद चाईबासा के एसडीपीओ दिलीप खलखो, सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी और मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से हमला करने की बात बताई जा रही है। पुलिस अभी पूरे मामले की अनुसंधान कर रही है।