पटना के गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के अध्यक्ष, पूर्व विधान पार्षद एवं भाजपा के वरीय नेता प्रो. रणबीर नंदन ने कहा कि 2025 की चैत्र नवरात्रि स्थानीय गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर सप्तमी, अष्टमी, नवमी को आम भक्तों के बीच भोग का वितरण किया जाएगा। प्रो. नंदन ने बताया कि आज 12 बजे अपराहन तक प्रतिपदा तिथि की प्रथम दिवसीय पूजा संपन्न हो जाएगी।
प्रो. नंदन ने बताया कि महाअष्टमी पूजा के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आमंत्रित किया गया है। सप्तमी से नवमी पर्यंत प्रतिदिन देवी दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित होगी, जिसमें हजारों भक्त भाग लेते हैं। नवरात्रि में देवी शक्ति की आराधना से सुख, समृद्धि, शांति और शक्ति प्राप्त होती है। इस दौरान व्रत, उपासना, मंत्र जाप और हवन का विशेष महत्व होता है। भक्तों के लिए यह एक आध्यात्मिक साधना का पावन अवसर होता है, जहां आत्मशुद्धि और शक्ति की प्राप्ति की जाती है।
कोसी-मेची लिंक परियोजना उत्तर बिहार के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम : विजय कुमार चौधरी
प्रो. नंदन ने बताया कि इस बार नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च 2025, रविवार से होगी और 7 अप्रैल 2025, सोमवर को विजयदशमी के साथ इसका समापन होगा। नवरात्रि में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना की जाती है, लेकिन इस बार हिंदू पंचांग के अनुसार, आठ दिनों की नवरात्रि होगी, क्योंकि द्वितीया और तृतीया तिथि एक ही दिन पड़ रही है। 31 मार्च को द्वितीया और तृतीया तिथि एक साथ पड़ने के कारण माँ ब्रह्मचारिणी और माँ चंद्रघंटा की पूजा एक ही दिन होगी।
ज्ञातव्य है कि अतिप्राचीन इस ठाकुरबाड़ी में चैत्र नवरात्रि पूजा का आयोजन किया जाता है और इसमें हजारों श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति ने भव्य पूजन आयोजन की व्यवस्था की है।