बिहार की सियासी हलचलों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित दौरे में अहम बदलाव किया गया है। अब वे पटना नहीं आएंगे, बल्कि सीधे सीतामढ़ी पहुंचेंगे। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, 8 अगस्त को अमित शाह दरभंगा एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और वहां से हेलीकॉप्टर के ज़रिए सीतामढ़ी जाएंगे। इससे पहले कार्यक्रम था कि शाह 7 अगस्त को पटना पहुंचेंगे और 8 अगस्त को सीतामढ़ी का दौरा करेंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव करते हुए पटना यात्रा रद्द कर दी गई है।
मां जानकी मंदिर निर्माण
गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी जिले के पुनौराधाम में प्रस्तावित भव्य मां जानकी मंदिर के निर्माण कार्य का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे। इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्र और राज्य सरकार के कई मंत्री, साधु-संत, तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु और आमजन शामिल होंगे। यह मंदिर परियोजना धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है, जिसे अयोध्या के राम मंदिर की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है।
एक बार फिर बिहार दौरे पर पीएम मोदी.. 22 अगस्त को आयेंगे गयाजी
चुनावी रणनीति की झलक
सीतामढ़ी दौरे के दौरान अमित शाह एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि यह जनसभा केवल धार्मिक आयोजन तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसमें 2025 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति और संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की जाएगी। शाह के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी को बीजेपी-जेडीयू गठबंधन के एकजुट संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। इस दौरे को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में उत्साह चरम पर है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।