रेलवे की ओर से आधारभूत संरचना में विस्तार के सिलसिले में वाराणसी मंडल के गोरखपुर कैंट-भटनी रेल खंड पर बैतालपुर-देवरिया सदर स्टेशन के मध्य ऑटोमेटिक सिग्नलिंग के कमीशनिंग और नॉन-इंटरलॉक कार्य के लिए ब्लाक दिया जाना है। इस कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है, जिनका विवरण नीचे दिया गया है।
बदले मार्ग से चलाई जाने वाली ट्रेनें
- कटिहार से 06 मार्च 2025 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सीवान-भटनी-गोरखपुर कैंट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सीवान-थावे-कप्तानगंज-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नही रहेगा।
- नई दिल्ली से 05 मार्च 2025 को खुलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
- अमृतसर से 05 मार्च 2025 को खुलने वाली 14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैंट-भटनी-सीवान के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैंट-कप्तानगंज-थावे-सीवान के रास्ते चलाई जाएगी। मार्ग परिवर्तन के फलस्वरूप इस गाड़ी का ठहराव देवरिया सदर स्टेशन पर नहीं रहेगा।
नियंत्रित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
काठगोदाम से 05 मार्च 2025 को खुलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल में 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।
पुनर्निर्धारित कर चलाई जाने वाली ट्रेन
दरभंगा से 06 मार्च 2025 को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल दरभंगा से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जाएगी।
बटाला स्टेशन पर आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाएंगी दो जोड़ी ट्रेनें
वहीं, फिरोज मंडल के अमृतसर-पठानकोट रेलखंड पर बटाला स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के कमीशनिंग के लिए एनआई कार्य किया जाना है। इसके कारण दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलाई जाएगी।
आंशिक समापन
- दिनांक 05, 07 और 09 मार्च 2025 को टाटा से खुलने वाली गाड़ी सं. 18101 टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा।
- दिनांक 06, 08 और 10 मार्च 2025 को सम्बलपुर से खुलने वाली गाड़ी सं. 18309 सम्बलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस का आंशिक समापन अमृतसर में किया जाएगा।
आंशिक प्रारंभ
- दिनांक 08, 10 और 12 मार्च 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से ही किया जाएगा।
- दिनांक 09, 11 और 13 मार्च 2025 को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ अमृतसर से ही किया जाएगा।