छपरा शहर के कटहरी बाग इलाके में बीते 11 मई की रात हुए जाकिर कुरैशी हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस वारदात ने जहां पूरे शहर में तनाव का माहौल बना दिया था, वहीं पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी से अब तक चार नामजद अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
शहर के नगर थाना अंतर्गत बजरंग कॉलोनी, कटहरी बाग में पूर्व विवाद एवं पशु चोरी के संदेह को लेकर दो सगे भाइयों को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिसमें 22 वर्षीय जाकिर कुरैशी की मौत हो गई, जबकि उसका बड़ा भाई 26 वर्षीय नेहाल कुरैशी गंभीर रूप से घायल हो गया।
अब तक गिरफ्तार हुए आरोपी
ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि घटना में संलिप्त दो और अभियुक्तों – सागर कुमार चौधरी (मोहन नगर, ब्राह्मण स्कूल के पास) और सनी कुमार (मौना चौक) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इससे पहले, पंकज कुमार राय और मिंटू राय (दोनों छोटा तेलपा मोहल्ला निवासी) को गिरफ्तार किया गया था।
घटना को लेकर नेहाल कुरैशी के बयान पर नगर थाना कांड संख्या 250/25 दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर एसडीपीओ राज किशोर सिंह, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है।