[Team insider] चतरा के इटखोरी अवस्थित प्रसिद्ध ऐतिहासिक मां भद्रकाली परिसर में संचालित तीन दिवसीय राजकीय इटखोरी महोत्सव का हुआ समापन। इस मौके पर सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास, उपायुक्त अंजलि यादव, एसपी राकेश रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज अंसारी, एसडीपीओ अविनाश कुमार समेत जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकारों को माता का तस्वीर देकर सम्मानित किया। कलाकारों के आवाज से पदाधिकारी सहित श्रद्धालु भी झूम उठे।
सांकेतिक रूप से हुआ महोत्सव का आयोजन
प्रखंड विकास पदाधिकारी साकेत सिन्हा ने भोजपुरी गाना गाकर खूब ताली बटोरे। वहीं बीएसएफ मेरु की आर्केस्ट्रा टीम ने भी लोगों को भक्ति गीत पर जमकर झुमाया। गौरतलब है कि झारखंड सरकार द्वारा वर्ष 2015 में इटखोरी महोत्सव को राजकीय दर्जा देने की घोषणा की गई थी। हालांकि कोविड 19 के गाईडलाइन के मद्देनजर इस बार महोत्सव का आयोजन सांकेतिक रूप से करते हुए इसके अनुपालन का भी कार्यक्रम में पूरा ध्यान रखा गया था।
दुनिया के मानचित्र पर इटखोरी अपना नाम दर्ज कर परचम लहराएगा
डीसी ने कहा कि तीन धर्मों की इस संगम स्थली के वासियों की श्रद्धा व आस्था की भावना को देखते हुए अब कोई भी बाधाएं इस स्थली के सुनहरे भविष्य को आगे बढ़ने से रोक नही सकती। कहा कि इस पावन स्थली के विकास के लिए झारखंड सरकार भी पूरी तरह से सतत प्रत्यनशील है और देश ही नहीं पूरी दुनिया के मानचित्र पर इटखोरी अपना नाम दर्ज कर परचम लहराएगा।