[Team insider] नाबालिग से रेप के आरोपी मोहम्मद मुंसरीफ को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना को अंजाम देने के बाद से वर्ष 2016 से था फरार, यूपी में रहकर पुलिस से खेल रहा था आंखमिचौली का खेल। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार व एएसआई शशिकांत ठाकुर व सशस्त्र बल की टीम ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद मुंसरीफ की गिरफ्तारी शहर के खानका मस्जिद रोड से हुई।
Jharkhand/Bokaro: दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या, अवैध कोयला खदान से शव बरामद
बोकारो जिले के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महुआडांड़ थाना क्षेत्र में दो आदिवासी युवकों की निर्मम हत्या किए जाने...