[Team insider] नाबालिग से रेप के आरोपी मोहम्मद मुंसरीफ को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। घटना को अंजाम देने के बाद से वर्ष 2016 से था फरार, यूपी में रहकर पुलिस से खेल रहा था आंखमिचौली का खेल। एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार व एएसआई शशिकांत ठाकुर व सशस्त्र बल की टीम ने कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। आरोपी मोहम्मद मुंसरीफ की गिरफ्तारी शहर के खानका मस्जिद रोड से हुई।
प्रणय ऑनर किलिंग मामले में अदालत ने सुनाया फैसला, दोषी को सुनाई मौत की सजा
हैदराबाद: साल 2018 में दलित व्यक्ति प्रणय पेरुमल्ला की हत्या उसकी पत्नी के सामने कर दी गई थी। इसके पीछे...