[Team insider] चतरा में तेज रफ्तार कोल वाहनों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात तेज रफ्तार कोयला लदे अज्ञात वाहन के चकमे से हुई दुर्घटना में बाईक सवार युवक पेड़ से जा टकराया। जिससे बाईक सवार युवक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-सिमरिय मुख्य पथ स्थित किसनपुर गांव के समीप घटी।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया गया
मृतक की पहचान टंडवा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर स्थित मंझली काड निवासी आकाश उरांव के रूप में की गई है। घटना को लेकर बताया जा रहा है कि बाईक में युवक के साथ एक बच्चा भी बैठा था, जो पूरी तरह सुरक्षित है। वही घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर टंडवा थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया है।