झारखंड-बिहार की सीमा पर स्थित चतरा के हंटरगंज थाना क्षेत्र में विगत 30 जून को दिनदहाड़े पांच अज्ञात अपराधियों द्वारा पांडेयपुरा गांव में संचालित जयशंकर क्रेशर स्टोन में हथियार के बल पर लूटपाट की घटना व फायरिंग मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इतना ही नहीं एसपी राकेश रंजन द्वारा घटना के बाद एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने घटना में शामिल कैलू पासवान अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी ने झारखंड-बिहार के अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाकर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल करते हुए लूट का 12 हजार रुपया नकद व घटना में कारित विभिन्न कंपनियों का तीन मोबाईल फोन जप्त किया है।
सभी अपराधी बिहार के अलग-अलग जिलों में छिपे थे
एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि गिरोह के अपराधी बिट्टू शर्मा, शशि प्रकाश पासवान उर्फ धनु व संजीत पासवान को गिरफ्तार किया गया है। जबकि घटना में शामिल गिरोह के दो अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर निरंतर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। एसडीपीओ ने बताया कि कैलू पासवान अंतरराज्यीय गिरोह के पेशेवर अपराधियों ने हथियार के बल पर क्रेसर के कर्मियों के साथ लूटपाट और दहशत फैलाने के उद्देश्य फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था।
घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी बिहार के अलग-अलग जिलों में छिप गए थे। इनमें से तीन अपराधियों को एसआईटी ने दबोच लिया है, जबकि दो अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान जारी है। जल्द ही गिरोह के अन्य फरार अपराधियो को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया जाएगा।
हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस चला रही है अभियान
एसडीपीओ ने बताया कि घटना में उपयोगी हथियार की बरामदगी को लेकर भी पुलिस निरंतर अभियान चला रही है। गिरफ्तार अपराधियों से हुए पूछताछ के आधार पर सभी संभावित स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। एसआईटी में हंटरगंज इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय व थाना प्रभारी सचिन दास के अलावे टेक्निकल सेल के अधिकारियों व सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया था।