[Team insider] राज्य में लगातार राज्य खाद्य निगम गोदाम से अनाज की घोटाले के मामले सामने आते रहे हैं। ताजा मामला चतरा जिला का है। झारखंड राज्य खाद्य निगम के गोदाम से 1400 सौ टन अनाज का घोटाला का मामला सामने है। इस अनाज में चावल, गेहूं और चना शामिल है। इन अनाजों की कीमत तीन करोड़ 20 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। इस मामले में जिला प्रशासन संबंधित अधिकारी से शोकॉज करने की तैयारी में है।
सदर प्रखंड में 160 पीडीएस दुकान हैं
उल्लेखनीय है कि सदर प्रखंड में पीडीएस दुकानों की संख्या 160 है। इन दुकानों के पास पिछले जनवरी महीने का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का अनाज नहीं पहुंचा। इस मद में हर महीने करीब 690 टन अनाज आवंटित होता है। जब डीलरों को यह अनाज नहीं मिला तो वे गोदाम पहुंचे और इसकी जानकारी संबंधित अधिकारी को दिए। यह खबर आग की तरह फैली जिला आपूर्ति विभाग में सनसनी फैल गई। इस मामले के उजागर होने के बाद ही जिले की उपयुक्त अंजली यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।
गोदाम में रखे अनाज को बेच दिया गया
जानकारी के अनुसार गोदाम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना(पीएमजीकेवाई) मद के अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए), प्रवासी मजदूर कल्याण योजना व ग्रीन कार्ड मद का करीब 1400 टन अनाज स्टोर था। जांच से साफ हो गया है कि गोदाम में रखे अनाज गायब है और बेच दिया गया।
शिकायत कई पदाधिकारी लापता थे या मेडिकल लिव पर चले गए
डीलरों द्वारा अनाज नहीं मिलने की शिकायत पर डीसी ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया था। इस टीम में कार्यपालक पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी और सदर अंचलाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी भागीरथ महतो शामिल थे। दोनों पदाधिकरियों ने मामले की जांच कर रिपोर्ट डीसी को दे दी है। जिस दिन डीलरों ने अनाज नहीं मिलने की शिकायत की थी, उस दिन सहायक गोदाम प्रबंधक सह प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी गणेश टोप्पो जिला मुख्यालय में नहीं थे। बाद में भी वे कई दिनों तक लापता थे। अब बताया गया है कि वे मेडिकल लिव पर चले गए हैं।
किस मद से कितना अनाज बेचा और उसकी कीमत
योजना वजन टन में मूल्य
एनएफएसए 390 गेहूं 85.80 लाख
पीएमजीकेवाई 690 चावल और गेंहू 151.80 लाख
प्रवासी मजदूर 40 चना 20 लाख
कल्याण योजना
प्रवासी मजदूर 120 टन चावल 26.40 लाख
कल्याण योजना
ग्रीन कार्ड 70 चावल 15.40 लाख
प्रभार लेने के समय 90 चावल और गेहूं 19.80 लाख
कुल 1400 मैट्रीक टन अनाज का मूल्य 319.20 लाख अर्थात तीन करोड़ 19 लाख
नोट :- चावल और गेंहू का मूल्य 22 रुपये प्रति किलो एंव 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से
इस मामले में डीसी अंजली यादव ने बताया कि जांच कमेटी से मामले की रिपोर्ट मिल चुकी है। इसके आधार जिन लोगों की गलतियां मिली है, उन्हें शॉकॉज किया जा रहा है। इसके बाद शॉकॉज के आधार पर उनके विरुद्ध एफआईआर और अनाज की रिकवरी की कार्रवाई करेंगे।