चतरा में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अनियंत्रित स्पीड के चक्कर में लोग रोज अपनी जान गवा रहे हैं। देर शाम जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-रांची मुख्य पथ एनएच 22 पर स्थित बधार के निरंजना नदी पुल के पास रांची से चतरा की ओर आ रहे सिंह महल नामक यात्री बस के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस चालक मौके पर गाड़ी छोड़कर हो गया फरार
घटना के बाद बस चालक जहां मौके पर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, वही घटना से आक्रोशीत ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की। जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के टीकर गांव निवासी तीन युवक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार होकर बगरा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति में आ रहे यात्री बस ने टर्निंग में उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। बस और बाइक की टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक को चपेट में लेने के बाद बस उसके ऊपर चढ़ गया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने बस में जमकर तोड़फोड़ की, जिससे बस क्षतिग्रस्त हो गया।
आक्रोशित ग्रामीण ने की आर्थिक मुआवजा की मांग
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सदर थाना और लावालौंग थाना पुलिस की संयुक्त टीम मौके से शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने में जुटी हैं, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण आर्थिक मुआवजा की मांग को लेकर मौके से शव को नहीं उठने दे रहे हैं।




















