Chhapra News छपरा जिले के डेरनी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई. जब मसूरिया के खेत में एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान दिल्ली थाना अंतर्गत खजौली गांव निवासी रोशन सिंह (उम्र 20 वर्ष) के रूप में हुई है। रोशन के पिता संजय सिंह, जो पेशे से बीमा एजेंट हैं, ने बताया कि उनका पुत्र दोपहर 3 बजे घर से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गांव के लोगों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की।
नीतीश सरकार की बड़ी तैयारी, बिहार के बच्चे सीखेंगे एआई और डिजिटल स्किल्स
तलाशी के दौरान मसूरिया के खेत में रोशन का खून से लथपथ शव पड़ा मिला। शव पर चाकू से गोदने के कई निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर गांव में आक्रोश और दहशत का माहौल है। हत्या के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।






















