Chhapra Teacher Murder: बिहार के सारण जिले में एक बार फिर अपराधियों के बेखौफ मंसूबों ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शुक्रवार को पहलेजा थाना क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक सनोज कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात उस वक्त हुई जब वे अपनी बाइक से खरीका बाजार स्थित देवी स्थान के पास पहुंचे। बाइक पर सवार दो हमलावरों ने पीछे से सिर में गोली मार दी और फरार हो गए। सड़क पर दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
बताया जाता है कि मृतक सनोज कुमार प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे और उनकी पत्नी भी उसी स्कूल में शिक्षिका हैं। रोज की तरह स्कूल की छुट्टी के बाद वे घर लौट रहे थे, लेकिन रास्ते में अपराधियों ने उन पर हमला किया। गोली लगते ही वे सड़क किनारे गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत सोनपुर अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देखते हुए हाजीपुर भेजा गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाया नहीं जा सका और उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार हत्या का कारण पुरानी रंजिश माना जा रहा है, हालांकि पुलिस अब तक किसी निश्चित नतीजे पर नहीं पहुंची है। थानाध्यक्ष अनुराधा कुमारी के मुताबिक, मृतक की पहचान 45 वर्षीय सनोज कुमार, निवासी खरीका, के रूप में हुई है। वे रिटायर्ड रेलकर्मी पन्ना लाल के पुत्र थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में शोक की लहर फैल गई। परिजन और गांव के लोग गुस्से और सदमे में हैं। मृतक की पत्नी, माता-पिता और बच्चे लगातार रो रहे थे और उनका रोना क्षेत्र में मौजूद हर व्यक्ति को अंदर तक झकझोर रहा था।






















