Chhaava Box Office Collection Day 38: विक्की कौशल की छावा अपने छठवें वीकेंड के आखिरी दिन बॉक्स ऑफिस पर फिर से धमाल मचाना शुरू कर चुकी है. आज की कमाई से जुड़े शुरुआती आंकड़े तो यही कहानी बयां कर रहे हैं. फिल्म ने पिछले हफ्ते रिलीज हुई जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट से भी हर दिन ज्यादा कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड्स बनाने के लिए कमर कस ली है.वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज हुई छावा को बॉक्स ऑफिस पर आज 38वां दिन है. तो चलिए जानते हैं कि अभी तक अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लक्ष्मण उतेकर की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करते हुए पांच हफ्तों में हिंदी में टोटल 571.40 करोड़ रुपये कमाए. वहीं दो हफ्ते पहले रिलीज हुई तेलुगु वर्जन ने 14.41 करोड़ कमा लिए. फिल्म ने 36वें और 37वें दिन 2.1 करोड़ और 3.7 करोड़ रुपये कमाते हुए टोटल 591.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया.38वें दिन यानी आज 10:35 बजे तक छावा की कमाई 4.34 करोड़ हो गई. इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 595.95 करोड़ रुपये हो चुकी है. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं. इनमें बदलाव हो सकता है.