बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को 6,341 जूनियर इंजीनियर और 496 इंस्ट्रक्टर को नियुक्ति पत्र सौंपे। यह कार्यक्रम राजधानी पटना के संवाद कक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित किया गया, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित रहे।
इस नियुक्ति समारोह में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह, नगर विकास और आवास मंत्री नितिन नवीन, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह और जल संसाधन एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री विजय कुमार चौधरी मौजूद रहे।

सरकारी नौकरी देने के नए लक्ष्य की घोषणा
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि 2005 से 2020 के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में 7.50 लाख से अधिक सरकारी नौकरियां दी गई थीं, और वर्तमान कार्यकाल में यह संख्या 9 लाख तक पहुंच गई है। अब सरकार ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर 12 लाख करने का संकल्प लिया है।
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, “लालू परिवार को भी यह बताना चाहिए कि उन्होंने अपने 15 साल के शासनकाल में कितनी नौकरियां दीं।” वहीं, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा, “बिहार अब बदल रहा है, विकसित हो रहा है। लेकिन यह अफसोस की बात है कि तेजस्वी यादव अपने कार्यकाल की बजाय एनडीए सरकार की उपलब्धियों को ही अपना बताने में जुटे हैं।” उन्होंने दावा किया कि तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री और कई विभागों के मंत्री रहते हुए भी एक भी नियुक्ति नहीं करा सके।

बिहार में रोजगार के नए अवसर
बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजीनियर (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) के 6,341 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 01/2019 के तहत जल संसाधन विभाग को आवंटित 2,338 अभ्यर्थियों की काउंसलिंग और प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया 14 से 19 जनवरी 2025 के बीच सफलतापूर्वक संपन्न की गई थी। शेष अभ्यर्थियों का सत्यापन 24 जनवरी 2025 को पूरा किया गया।
सरकार का रोजगार बढ़ाने पर जोर
बिहार सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 9.13 लाख सरकारी नौकरियां दी जा चुकी हैं, जबकि लक्ष्य से अधिक 24 लाख रोजगार के अवसर सृजित किए गए हैं। राज्य सरकार आगामी दिनों में 10 लाख और रोजगार देने की योजना बना रही है।