मोतिहारी : बिहार में पूर्णत: शराबबंदी के बावजूद शराब कारोबारी शराब बेचने और बनाने के साथ शराब तस्करी का धंधा तरह-तरह की जुगाड़ लगा पुलिस को परेशान करने में जुटी है। पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी के करतूत के कारण एक 3 वर्षीय बच्चे की जान चली गई। दरअसल, बुधवार को सरस्वती पूजा की मूर्ति विसर्जन के दौरान शिकरहना नदी किनारे अर्धनिर्मित शराब के ड्रम में डूबने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. हालांकि सुगौली थानाध्यक्ष ने बताया कि ड्रम में पुआल था, तो फिर सवाल उठता है कि फिर बच्चा पुआल में डूब कर मरा क्या?
मृतक बच्चे की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के भेड़ीयारी गांव के वार्ड नंबर पांच निवासी मेरे लाल साहनी के 3 वर्षीय पुत्र सुजय कुमार के रूप में किया गया है। वहीं घटना के बाद सुगौली थाना मौके पर पहुंच घटना की छानबीन शुरू कर दिया है। साथ ही शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी है।
घटना में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के दक्षिणी मानसिंघा पंचायत के भेड़ीयारी गांव के वार्ड नंबर 05 में सिकरहना नदी के किनारे शराब कारोबारी के द्वारा एक बड़ी सी ड्रम 200 लीटर में महुआ मीठा का घोल अर्ध निर्मित शराब पास बनाने को रखा था जहां भेड़ीयारी गांव से सरस्वती पूजा के उपरांत मूर्ति विसर्जन करने गई जुलूस में भेड़ीयारी गांव के बच्चे गए थे, जहां सुजय नाम का एक तीन वर्षीय बच्चा अनजाने में ड्रम में डूब गया और मौत हो गई।
गया में JDU नेता की गोली मारकर हत्या… भोज के दौरान अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
वहीं मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि प्रथम दृष्टया ड्रम में पुआल था। कोई लिक्विड नहीं था। कुछ दिन पहले ALTF की छापेमारी भी इस क्षेत्र में हुई थी। सवाल है कि जब ड्राम में पुआल था तो बच्चा कैसे ड्रम में डूबा। जिस मामले में मोतीहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने घटना में संज्ञान लेते हुए त्वरित एसडीपीओ से घटना की जांच निर्देश देते हुए 24 घंटा में जांच रिपोर्ट समर्पित करने को कहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद शराब कारोबारी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होगा। साथ ही कहा कि शराब के विरुद्ध लापरवाही थानेदारों को महंगी पड़ने वाली है। विसर्जन समाप्त होने के बाद सभी थानों की समीक्षा की जाएगी।