पटना: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया के जरिए जानलेवा धमकी मिली है। एक अज्ञात व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर ‘टाइगर मिराज इदरीसी’ नामक अकाउंट से पोस्ट कर 20 जुलाई तक चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस मामले में LJP-R के प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने साइबर थाने में FIR दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला?
धमकी भरी पोस्ट एक पत्रकार के इंस्टाग्राम अकाउंट पर टिप्पणी के रूप में की गई थी। इसमें स्पष्ट रूप से चिराग पासवान को निशाना बनाते हुए कहा गया कि उन्हें 20 जुलाई से पहले बम से उड़ा दिया जाएगा। इस गंभीर धमकी के बाद LJP-R ने तुरंत पुलिस कार्रवाई की मांग की और साइबर अपराध शाखा में मामला दर्ज कराया।
यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब चिराग पासवान ने हाल ही में छपरा में एक रैली के दौरान ऐलान किया था कि LJP-R बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा था कि वे खुद भी बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
इससे पहले भी नेताओं को मिल चुकी हैं धमकियां
चिराग पासवान अकेले नेता नहीं हैं जिन्हें हाल के दिनों में जानलेवा धमकियां मिली हैं। इससे पहले, एनडीए के सहयोगी दल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को भी कई बार फोन और मैसेज के जरिए धमकी दी जा चुकी है। कुशवाहा ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर इसकी जानकारी साझा की थी।